पृष्ठभूमि का रंग बदलने के लिये नीचे दिये बटनों का कृप्या उपयोग करें।
श्रीमती सौम्या माथुर ने दिनांक 17 अप्रैल 2017 को उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद का पदभार ग्रहण किया। इन्होंने सुश्री अंजली गोयल से कार्यभार प्राप्त किया। आप भारतीय रेलवे लेखा सेवा की 1987 बैच की अधिकारी हैं ।
आपकी जन्म तिथि दिनांक 20 अगस्त7 1965 है । आपकी प्रथम नियुक्ति वड़ोदरा मंडल पर हुई थी । आपने पश्चिम रेलवे एवं मध्यख रेलवे के विभिन्नच पदों पर कार्य किया है जिसमें साबरमती कारखाना, उप वित्ता सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ निर्माण/ अहमदाबाद, उप वित्ता सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ यातायात लेखा / अजमेर, वरिष्ठम मंडल वित्त प्रबंधक/ वड़ोदरा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ ऑपरेशन्स / मुम्बाई सेन्ट्रमल, वित्त सलाहकार एवं मुख्यु लेखा अधिकारी/ निर्माण/ मध्यस रेलवे । आपने विदेशों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है जिसमें जेआईसीए (जापान ) एवं आईएनएसईएडी (सिंगापुर)में प्रबंधन प्रशिक्षण,आईसीएलआईएफ(मलेशिया ) सम्मिलित है ।