सिगनल एवं दूरसंचार
सामान्य विवरण
सूचना का अधिकार निर्देशिका
1. संगठन का विवरण
कार्य एवं दायित्व
2. सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सूची
सिगनल सुपरवाइजर की ड्यूटी सूची
दूरभाष सुपरवाइजर की ड्यूटी सूची
3. निर्णय सृजन प्रक्रिया में शामिल सूपर्विशन चैनल की भागीदारी व जवाबदेही प्रक्रिया के अनुसार
4. कार्यों के निष्पादन के लिए इसके द्वारा निर्धारित मानदंड - लागू नही
5किसी नियम, विनियम, निर्देश, मैनुअल तथा रेकॉर्ड जो इसके द्वारा या इसके अधीन रखे जाते है या कार्यों के निष्पादन के लिए इसके कर्मचारियों द्वारा प्रयोग में लाए जाते है।
एस ई एम पार्ट-1, एस ई एम पार्ट-2, टेलीकॉम मैनुअल तथा जी एण्ड एस आर
6 इसके द्वारा या इसके नियंत्रण में रखे गये कागजातों की श्रेणी का विवरण - लागू नहीं
7.किसी व्यवस्था का अनुमोदन जो इसकी नीति के निर्माण या लागू करने के संबंध में जन सामान्य के सदस्यों के साथ संपर्क या उनके द्वारा अभ्यावेदन के लिए है। - लागू नहीं
8.बोर्ड, काउंसिल,समिति तथा अन्य संगठन का विवरण जिसमें दो या अधिक व्यक्ति हो जो इसके सलाह के लिए हो तथा यह कि इन बोर्ड काउंसिल, समिति व अन्य संगठन की बैठक जन सामान्य के लिए खुली है या नहीं या इनके कार्यवृत उनके लिए है या नहीं आदि से संबंधित विवरण - लागू नहीं
9. इसके अधिकारियों व कर्मचारियों की निर्देशिका
महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर
10 इसके नियमों में दी गई क्षति पूर्ति की अवस्था के साथ इसके प्रत्येक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक - लागू नहीं
11 इसकी हर एक ऐजेंसीको आवंटित बजट जिसमें सभी योजनाओं का विवरण दिया गया हो, प्रस्तावित व्यय तथा किये गये आबंटन की रिपोर्ट - लागू नहीं
12. सब्बसीडी कार्यक्रमों को लागू करने का तरीका जिसमें आबंटित राशि शामिल है तथा ऐसे कार्यक्रम से लाभांवित होने वालों का विवरण - लागू नहीं
13. इसके द्वारा दी गई छूट परमिट या प्राधिकार प्राप्त करने वालों का विवरण -लागू नही
14.इसके पास उपलब्ध या इसके द्वारा रखी गई सूचनाएं जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखी गई हों -लागू नही
15. सूचना प्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण जिसमें किसी पुस्तकालय या वाचनालय की कार्य अवधि शामिल है, यदि वह जन सामान्य के प्रयोग के लिए है - लागू नही
16 जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम व अन्य विवरण - लागू नही
सी वी सी मार्गनिर्देश
1 व्यय संविदा जिसके लिए रजिस्टर्ड / अनुमोदन सूची अनुरक्षित की जाती है के लिए ठीकेदारों/ आपूर्तिकर्ता/ वेंडर का रजिस्ट्रेशन -कुछ नहीं
2.आय संविदा जिसके लिए रजिस्टर्ड / अनुमोदन सूची अनुरक्षित की जाती है के लिए ठीकेदारों का रजिस्ट्रेशन - कुछ नहीं
3 भंडार विभाग द्वारा सामान प्राप्त करने के लिए व्यवसाय समूह एवं श्रेणी के अनुसार फर्म का रजिस्ट्रेशन - कुछ नहीं
4 चिकित्सा आपूर्ति/ हैल्थ केयर के लिए फर्म / अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन - कुछ नहीं
5 उपर के मद सं 1,2,3 एवं 4 के संबंध में रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण / पुन: रजिस्ट्रेशन - कुछ नहीं
6 डायरेक्टोरेट परिचालन प्रक्रिया एवं तकनीकी रिक्रूटमेंट के साथ आर डी एस ओ द्वारा वेंडरों का अनुमोदन (भाग 1 या भाग दो दोनों ही)। सी ओ आर ई , डी एल डब्ल्यू, सी एल डब्ल्यू, आइ सी एफ, आर सी एफ द्वारा उन्हें आवंटित मदों के स्त्रोत के लिए समतुल्य कार्रवाई की जानी चाहिए।
7 आर डी एस ओ, सी ओ आर ई , डी एल डब्ल्यू, सी एल डब्ल्यू, आइ सी एफ, आर सी एफ द्वारा वेंडरों के अनुमोदन का नवीकरण (भाग 1 या भाग दो दोनों ही)
8 वेडरों का भाग 2 लिस्ट से भाग 1 लिस्ट में उन्नयन
9 आर टी एस ए तथा सी बी ए का लाइसेंस - लागू नही
10 पी सी ओ बूथ लाइसेंस - लागू नही
11 वाणिज्यिक प्लॉट - लागू नही
12 स्टैकिंग की अनुमति - लागू नही
13 फूड प्लाजा की लीजिंग - लागू नही
14 पे एंड यूज टायलट लाइसेंस - लागू नही
15 पार्सल हैंडलिंग एवं ट्रांसशिपमेंट लाइसेंस - लागू नही
16 इंडेंट का रजिस्ट्रेशन एवं रेकों का आवंटन - लागू नही
17. टयूरिस्ट कार, कोच व ट्रेन बुकिंग- लागू नहीं - लागू नही
18. क्षतिपूर्ति के दावों के लिए आवेदन पत्र - लागू नही
19. फ्रेट एवं किराया वापसी के लिए आवेदन पत्र - लागू नही
20. डैमरेज एवं व्हार्फेज की माफी - लागू नही
21 संविदा पर कांट्रैक्ट डाक्टर की नियुक्ति एवं इसका नवीकरण - लागू नही
22 सांस्कृतिक कोटा, स्पोर्ट्स कोटा, विकलांग कोटा तथा स्काउट्स एवं गाइड कोटा के सापेक्ष नियुक्ति। इनकी रिक्तियों एवं परीक्षा तिथि की सूचना भी वेबसाइट पर होनी चाहिए - लागू नही
23 ऐसे मामले जिनमें अनुकम्पा आधार पर नियुक्ति की जानी है - लागू नही
24 ठीकेदारों / आपूर्तिकर्ताओं के सभी बिल के भुगतान की स्थिति
25 रेलवे भर्ती बोर्ड तथा आर पी एफ / आर एस एफ - लागू नही
क) रोजगार सूचना जिनमें रिक्ति की स्थिति, श्रेणी, राज्य (आर पी एफ एवं आर एस एफ के मामलों में), समुदाय के अनुसार, योग्यता आधार आदि दर्शाए गए हों - लागू नही
ख) आवश्यक सूचनाओं सहित आवेदनों की प्राप्ति की स्पष्ट स्थिति - लागू नही
ग) आवेदनों की अस्वीकृति का विवरण - लागू नही
ध)बुलावा पत्र जारी करने का विवरण - लागू नही
ड) परीक्षाओं की तिथि, समय एवं स्थान - लागू नही
च)परिणाम एवं पैनल के प्रकाशन की तिथि - लागू नही
छ) परिणाम रोकने या परीक्षा के रद्द होने संबंधी सूचना - लागू नही
26 रू 1 करोड से अधिक की निविदा / कार्य संविदा का विवरण
27सभी कार्य संविदा/ क्रय का मासिक सारांश
28 सभी प्रकार के लाइसेंस, परमिशन, क्लीयरेंस - लागू नही
29 वेब साइट पर सभी प्रकार के आवेदन फॉर्म / प्रोफार्मा डाउनलोड किए जाने योग्य रूप में होने चाहिए। आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद कागजातों/ दी गई सूचना में पाई गई कमियां - लागू नही
30 निजी आवेदनों/ मामलों की स्थिति उपलब्ध कराई जानी चाहिए - लागू नही